app 1720705732668fe2c458338 img 20240711 wa0014 NE2Tuv

सीकर | समाज सेवी संस्था माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को मौलाना मोहम्मद यूनुस कासमी की अध्यक्षता में मदरसा निदा ए इस्लाम में हुई। इसमें छठा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह करने का निर्णय हुआ। संस्था महासचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन 20 जुलाई से लिए जाएंगे। आवेदन की जिम्मेदारी शिक्षाविद् अब्दुल जब्बार खोखर, एडवोकेट अताउल्लाह, हाजी अहसान अली गौड़, एडवोकेट अनवर भाटी, इंजीनियर असरार अहमद, हाजी अमजद अली कारीगर, मोहम्मद इरफान कच्छावा को दी गई। बैठक में शिक्षा जागरूकता अभियान व सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply