Site icon Raj Daily News

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन:NSUI कार्यकर्ताओं ने गेट पर ताला लगाकर जताया विरोध, धरना दिया

20240715121742 1721027002 YHVDhK

राजस्थान में अब छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी को लेकर सोमवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टायर जलाकर छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट को बंद कर दिया और गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। छात्रों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया।

Exit mobile version