राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता गांव लालासर में पानी की टंकी चढ़ गए। सांकेतिक व शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ता वापस नीचे उतर आए। लोहिया कॉलेज एनएसयूआई के पूर्व सचिव पुलकीत चैधरी ने बताया कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश की कॉलेज में चुनाव करवायेंगे। मगर सरकार आने के बाद भाजपा की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते पूरे राजस्थान में एनएसयूआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि कई जगह विरोध प्रदर्शन और कई स्थानों पर कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया गया। चूरू के गांव लालासर में एनएसयूआई के पूर्व सचिव पुलकीत चैधरी व एनएसयूआई कार्यकर्ता नरपत रोलाण टंकी पर चढे़ थे। जिन्होंने सांकेतिक व शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन किया। इसके बाद दोनों पदाधिकारी टंकी से नीचे उतर आये। इसके द्वारा किसी भी तरह से कोई अवरोधक पैदा नहीं किया गया।