जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़ने की कोशिश की। मगर पुलिस को सूचना मिलने पर टंकी पर चढ़ने से पहले ही कार्यकर्ताओं को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने पर छात्र संगठन की ओर से सभी यूनिवर्सिटी में विरोध जताया जा रहा है।
जेएनवीयू में भी छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे हैं। गुरुवार सुबह चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ महासचिव अंकित गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अक्षय मेघवाल व छात्रसंघ महासचिव जितेंद्र देवड़ा भगत की कोठी के पास पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलने पर भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों स्टूडेंट को हिरासत में लिया। भगत की कोठी पुलिस द्वारा तीन छात्र नेताओं को हिरासत में लेने के बाद काफी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता थाने के बाहर पहुंचे और विरोध जताने लगे। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ करवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
