श्रीगंगानगर| प्रदेश में 1994 से कार्यरत जनता जल योजना के श्रमिकों-पंप चालकों ने गुरुवार को स्थायी करने व समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एसई ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। आंदोलित जनता जलकर्मियों ने मांग को लेकर ग्रामीण इलाकों की पेयजल व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है। आंदोलित कर्मियों ने बताया कि वर्तमान में 175 कर्मचारी जनता जल योजना से जुड़े हुए हैं। इन्हें 1994 में 500 रुपए मानदेय दिया जाता था। अब भी न्यूनतम 7410 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जागृति संगठन जनता जल योजना कर्मचारी संघ के िजलाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बजट में जनता जल योजना कर्मचारियों के िलए कोई घोषणा नहीं की। इससे कर्मचारियों रोष है। उन्होंने कहा िक जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में जगजीत राय, गुरजंट सिंह, वीरपाल, संदीप सिंह, गगनदीप, लालचंद, रमेश कुमार, सुभाष, हीरालाल, सीताराम, जोतराम सहित जनता जल योजना के कार्मिक शामिल थे।