सीकर| स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार सुबह 10 बजे समारोह का आयोजन होगा। समारोह जिला परिषद सभागार में होगा। इस मौके पर जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं, स्वास्थ्य कर्मियों, संगठनों को पुरस्कृत किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि समारोह में जनसंख्या स्थायित्व के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार एवं व्यक्तिगत पुरस्कार योजना 2023-24 के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, सरकारी चिकित्सालय व राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध अस्पताल, निजी अस्पताल का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया है, उनको तथा उल्लेखनीय कार्य करने वालों स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

By

Leave a Reply

You missed