एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना का कैंसर ट्रीटमेंट जारी है और वो पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं। हिना के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी ये मुश्किल की घड़ी है। हाल ही में हिना ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि जब मां को उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो उनका क्या हाल था। हिना ने पांच तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो मां के साथ उदास बैठी दिख रही हैं। उनकी मां कभी उनसे बात करते हुए तो कभी प्यार से गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाती दिख रही हैं। हिना ने लिखी इमोशनल पोस्ट हिना ने लिखा, ‘एक मां का दिल अपने बच्चों को हर सुख, प्यार और आराम देने के लिए दुःख और दर्द के समंदर को निगल सकता है। यही वो दिन था जब मां को मुझे कैंसर होने के बारे में पता चला, उन्हें जो झटका लगा, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती लेकिन उन्होंने मुझे संभालने और अपना दर्द भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। माओं के पास एक सुपरपावर होती है। वो खुद परेशान थीं लेकिन मुझे हिम्मत देने के लिए उन्होंने अपनी बाहों में भर लिया।’ इससे पहले शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हिना ने बताया था कि उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने के लिए रोजा और व्रत रख रहे हैं। हिना ने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि कैंसर के बारे में पता चलने के बावजूद उन्होंने अवॉर्ड नाइट अटेंड की थी और उसके एक दिन बाद पहला कीमोथेरेपी सेशन अटेंड किया था। हिना ने 28 जून को शेयर की थी पोस्ट हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’ मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ 36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा वो बिग बॉस 11 में भी नजर आई थीं।