बुधवार को पेश हुए मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के पहले बजट में हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है। एक तरफ जहां जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार किया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट पर ही राज्य सरकार के स्वामित्व वाले स्टेट हैंगर पर स्टेट टर्मिनल भी बनाया जाएगा। यहां से राज्य सरकार की हवाई सेवाओं का संचालन हो सकेगा यानी मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अन्य मंत्रियों के होने वाले एयर ट्रैफिक मूवमेंट यहां से होगा। वहीं कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा। वहीं उदयपुर एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क भूमि दी जाएगी। वहीं भारतीय वायुसेना के स्वामित्व वाले बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस पर अब आम जनता की फ्लाइट्स के लिए भी सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। वहीं फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स के विमानों के लिए वैट 24 फीसदी घटाया गया है। इन विमानों को ईंधन मात्र 2 फीसदी की दर पर मिल सकेगा, जो कि पहले 26 फीसदी लग रहा था। एक नजर में हवाई बजट