अभी तक बड़े शहरों में होने वाला मिक्स म्यूजिक, शायरी, कविता और इंडियन म्यूजिक प्ले शो जयपुर में भी आयोजित किया गया। ‘प्रोजेक्ट शायरी—3.0’ के नाम से आयोजित हुए इस शो में जयपुर के अलग -अलग म्यूजिक विधा से जुड़े यंग आर्टिस्ट्स ने जयपुर के समा बांध दिया। वैशाली नगर के एटम डिस्को में अव्या-अडोर के सहयोग से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में 10 से अधिक आर्टिस्ट ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रोजेक्ट शायरी के फाउंडर जाने -माने शायर गुंजन नागर हैं, जिन्हें शायर बकर का नाम से जाना जाता है। गुंजन नागर ने बताया कि यह इस प्रोग्राम का दूसरा सीजन है, जिसे हमने एटम में आयोजित किया है। आज की पीढ़ी को सिर्फ एक ही तरह का म्यूजिक और एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए। उनको शायरी, गजल, बांसुरी, म्यूजिक और बीच-बीच में मजेदार बातों के पंच भी चाहिए होते है। यही सब हम आज की पीढ़ी को जयपुर में अपने प्रोग्राम के माध्यम से दे रहे हैं। जिसे लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं। इस तरह के प्रोग्राम अभी तक मुंबई व दिल्ली जैसे शहरों में ही आयोजित किए जाते हैं। इनके कलाकार जयपुर में आते भी हैं तो लोगों को देखने के लिए काफी महंगा टिकट लेना होता है। हमारी टीम ने जयपुर के ही लोगो को मौका दिया है, ताकि टैलेंट को भी प्रमोट किया जाए। प्रोग्राम में याचना फंसल, सुशील हासमी, शिवम् तिवारी, ऋषि दीक्षित, सेंटी शर्मा के साथ-साथ गिटार पर तेजपाल सिंह शेखावत और बांसुरी पर कीर्तिमान शर्मा ने परफॉर्म किया।