barish cover 1720801353 yQNkl6

दिनभर उमस और गर्मी के बाद शुक्रवार रात को जयपुर में मौसम बदल गया। रात करीब 9 बजे मालवीय नगर, बजाज नगर समेत शहर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। आज दोपहर में हनुमानगढ़ जिले के गांव लालपुरा-गधेली में बवंडर आया। राजस्थान में फिलहाल मानसून का दौर कमजोर पड़ गया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन जो बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही थी, वह आज उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। इस कारण अगले दो-तीन राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। 16 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन वापस मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने की संभावना है। इसके साथ ही मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा और तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले, गुरुवार को सीकर, जयपुर, चूरू, झुंझुनूं समेत राज्य के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कोटा, भीलवाड़ा, सिरोही में एक इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल गर्मी तेज रही और पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे में सिरोही, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू के अलावा जालोर, सिरोही, कोटा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बारां, दौसा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश हुई।

By

Leave a Reply