whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 4 1721023155

जयपुर में दोस्ती कर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी दोस्त ने उसके साथ मारपीट की। किसी को बताने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। मानसरोवर थाने में पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मानसरोवर) राजेन्द्र कुमार गोदारा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- मानसरोवर निवासी 28 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी इमरान खान से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी इमरान ने उससे दोस्ती कर ली। बातचीत के साथ एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू हो गया। तेजाब फेंकने की धमकी दी आरोप है कि मिलने के बहाने बुलाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी इमरान ने उसके साथ मारपीट कर रेप किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। मिलने का दबाव बनाकर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच की। बात नहीं मानने पर कॉल कर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

By

Leave a Reply