49615ab8 70ee 401c 981d a8f615ea483c 1742576726952

जयपुर में पहली बार मां जमवाय की भव्य कथा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को लाल मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में हजारों क्षत्राणियों ने मंगल कलश धारण किए। यात्रा केसर बाग मैरिज गार्डन तक पहुंची। महंत डॉ. करणी प्रताप ने मां जमवाय की दिव्य कथा का वाचन किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक किन्नू बन्ना ने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्तिमय किया। सभी मातृ शक्तियों को मां को अर्पित चुनरी वितरित की गई। महंत डॉ. करणी प्रताप ने बताया कि उनका उद्देश्य घर-घर में शक्ति उपासना को जाग्रत करना है। इससे हर परिवार माँ शक्ति की कृपा से समृद्ध और सुखी होगा। 21 से 25 मार्च तक चलने वाली इस कथा में देश-विदेश से कछवाहा कुल के लोग शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन आध्यात्मिक भव्यता और श्रद्धा के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

By

Leave a Reply