जयपुर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की नाराजगी के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण हटाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा सांगानेर के गोपालपुर से होगी। इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम 30 जुलाई तक शहर के 50 किलोमीटर क्षेत्र से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देगी। इनमें गोपालपुरा, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर, श्याम नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, खातीपुरा, झोटवाड़ा, गवर्नमेंट हॉस्टल, रामनिवास बाग, घाट गेट, आगरा रोड, घाट की गुणी, दिल्ली रोड, ईदगाह, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, क्वींस रोड, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल और रामबाग सर्किल समेत कई इलाकें शमिल हैं। गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक 3 किलोमीटर के क्षेत्र में कार्रवाई होगी जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- 15 जुलाई को गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर अजमेर रोड तक 4 किलोमीटर तक सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 3 से 7 किलोमीटर तक के एरिया में अतिक्रमण हटेंगे बता दें कि पिछले दिनों यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुर विकास प्राधिकरण पहुंच शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर अधिकारियों को लता लगाई थी। उसके बाद अब जेडीए की टीम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पूरे शहर में अभियान के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जिसकी शुरुआत कल से की जाएगी।