17b7d1c4 84ec 4420 bf0a dcaf171c2cbb 1721013228890 FzJTcN

जैन समाज का मसीहा चला गया । जयपुर सहित पूरे देश विदेश में फैली शोक की लहर । परम मुनि आर्यिका भक्त जैन संतों की वैय्या वृत्ति, निस्वार्थ भावना से आयुर्वेद के माध्यम से जैन संतों सहित लाखों लोगो के रोगों का निदान चिकित्सा करने वाले जैन समाज का मसीहा वैधराज सुशील कुमार साह अब हमारे बीच नहीं रहा। हम सब के श्रद्धेय पापा साहब वैध राज सुशील कुमार जी साह का शरीर पंच तत्व में लीन हो गया है । विनोद जैन कोटखावदा ने बताया किउनकी अंतिम यात्रा आरोग्य भारती,किशनपोल बाजार, जयपुर से चांदपोल मोक्ष धाम के लिए रविवार को सुबह 11.15 बजे रवाना हुई। चांदपोल मोक्ष धाम पर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में उपस्थित शहर वासियों ने नम आंखों से वैधराज जी को विदाई दी।

By

Leave a Reply