पाली में गुरुवार को जलदाय विभाग की टंकी पर दो छात्र नेता चढ़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ने उतारा और उन्हें अपनी मांग लिखित में संबंधित अधिकारियों को देने की बात कही और चेतावनी देकर वहां से भेजा। पाली शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर में बनी जलदाय विभाग की टंकी पर NSUI से जुड़े छात्रनेता जितेन्द्र सोलंकी शोभावास (देसूरी) और हेमंत देवासी नेतरा (सुमेरपुर) टंकी पर चढ़ गए। वे रात तीन बजे ही यहां आकर बैठ गए। गुरुवार को इसकी जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने से ASI ओमप्रकाश चौधरी मयजाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्हें नीचे उतरने की हिदायत दी। इस पर दोनों नीचे उतर गए। टंकी पर चढ़ने का उन्हें जब कारण पूछा तो बताया कि प्रदेश भर में NSUI की और प्रदर्शन हो रहा है। उनकी मांग है कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव करवाए लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए अपनी मांग को लेकर वे टंकी पर चढ़े।
इस पर समझाइश कर बताया कि वे अपनी मांग का ज्ञापन बनाकर लिखित में संबंधित अधिकारियों को दे। जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ना गलत है। इस पर उन्हें हिदायत के बाद यहां से रवाना किया गया। नहीं नजर आया कांग्रेस या NSUI का कोई कार्यकर्ता
छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों में आज NSUI की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन पाली में इस मांग को लेकर NSUI से जुड़े दोनों छात्र नेता टंकी पर चढ़े तो मौक पर एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता या NSUI कार्यकर्ता नजर नहीं आया। उन्होंने बताया कि दोनों रात तीन बजे से यहां आकर बैठे है।