photo2024 07 1419 36 42 1720966270 O3oDfo

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने रविवार को बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी जल्द कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए हो रहे काम की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्या सामने आ रही है, उसका निस्तारण करते हुए कार्रवाई की जाए। नशा मुक्ति वार्ड के लिए करें व्यवस्थाएं प्रभारी मंत्री ने सरकारी अस्पताल के पीएमओ से नशा मुक्ति वार्ड के लिए जल्द व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। साथ ही अस्पताल में कैंसर विंग की स्थापना के लिए स्टाफ और उपकरणों की आवश्यकता से जुड़ी कार्रवाई तुरंत की जाए। पीएचसी से क्रमोन्नत हुए धनूर सीएचसी के लिए भूखंड आवंटन की कार्रवाई जल्द करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए। लालगढ़ में हवाई पट्टी के उन्नयन व विकास के लिए पीडब्ल्यूडी, डिग्गी निर्माण कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए कृषि विभाग, घरेलू और कृषि विद्युत कनेक्शन देने के लिए जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ रोड पर नाला निर्माण के लिए यूआईटी, महिलाओं के लिए चरणबद्ध रूप से बायो और पिंक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स स्थापना के लिए नगर परिषद और मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने अन्य बजट घोषणाओं पर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

By

Leave a Reply