कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन व जलदाय विभाग के अन्य प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को मिशन मोड में कार्य करते हुए पूर्ण करवाएं। प्रदेश में बाड़मेर जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए जल मिशन के कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें। जिले के अंतिम छोर पर बसे व्यक्तियों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में जल जीवन मिशन एवं जलदाय विभाग के अन्य प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले के हर गांव, हर ढाणी को नल के जरिए जल से जोड़ने के लिए जल जीवन मिशन का काम चल रहा है। जल जीवन मिशन के कार्यो में पूर्ण रूपेण पारदर्शिता लाने के साथ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पानी पहुंचाना विभाग का दायित्व है। उन्होंने आगामी 22 जुलाई को होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में हर घर नल से जल के प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत स्तर से जारी करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों पर सबसे पहले जल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने टेंकरों से जल वितरण का भुगतान को अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने जल जीवन मिशन एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। जैन ने कहा कि गांव स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र सबसे पहले जल कनेक्शन से जुड़े। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपखंड और ग्रामीण इलाकों के कार्यालयों में अधिकारियों ने मोबाइल नंबर लिखे जाए, जिससे हर ग्रामीण अपनी समस्या के लिए उनसे बात कर पाए। बैठक के दौरान कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, परियोजना खंड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोनाराम बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता परियोजना जे.पी. शर्मा, अधिशाषी अभियंता पवन परिहार, जयरामदास, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बिजेंद्र मीणा, आयुष गुप्ता, रिंकल शर्मा, सोहनलाल जाटोल, कनिष्ठ अभियंता जगदान चारण, अशोकसिंह मौजूद रहे।