14jaipurcity pg7 0 28af7fad c8cb 464b ac5d c0e57a48f3bc large MAX48Y

जयपुर | जल संसाधन मंत्री व भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। जिला प्रभारी मंत्री ने शहतूत का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण होने के साथ उनकी देखभाल तय की जाए, जिससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

By

Leave a Reply