जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में यूज किए गए दो कारों को बरामद भी कर लिया। मामला चंदेरिया थाना क्षेत्र के चोगावड़ी रोड का है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि चंदेरिया थाना क्षेत्र के चोगावडी रोड पर शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ चन्देरिया धर्मराज मीना के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। टीम ने घटना के आरोपियों सदर निम्बाहेड़ा थाने के धनोरा निवासी देवीलाल (35) पुत्र रतनलाल जाट, उदयपुर जिले के सारंगपुरा पुलिस थाना कानोड़ निवासी नीरज कुमार (37) पुत्र नारायण लाल जाट, नंगाखेड़ी थाना बड़ीसादड़ी निवासी प्रकाश चन्द्र जाट (36) पुत्र जीतमल जाट और जरखाना पुलिस थाना बड़ीसादड़ी निवासी सुनिल जाट (30) पुत्र राधेश्याम जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में यूज किए दो कार बरामद की गई। मामले में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में एएसआई प्रभु लाल, प्रेमशंकर, सुनिल महाजन, कांस्टेबल किशन लाल, रवि कुमार, अरविन्द कुमार, हीरा लाल, सचिन, बहादुर सिंह, माणकराम, साईबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल गणपत शामिल है।