जोधपुर; जयपुर से किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेगा। जयपुर से फलोदी तक 345 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेगा। डांगियावास, गुड़ा, उचियारड़ा, खातियासनी स्टेट हाइवे 68 को डबल लेन में परिवर्तित किया जाएगा। कुल 23 किमी में ये काम किया जाएगा। जोधपुर पाली रोड पर कांकाणी-रोहट इंडस्ट्रियल एरिया में सोलर मैन्युफैक्चरिंग पार्क बनेगा। जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट पार्क का निर्माण। चौमूं में कॉलेज बनेगी। ओसियां, फलोदी गर्ल्स कॉलेज। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और सूरसागर गर्ल्स कॉलेज स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत। अजमेर; राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी अजमेर में टाइल मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ब्यावर को स्टोन मंडी-खेल स्टेडियम, ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर बनेगा, किशनगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से अजमेर से जयपुर व जोधपुर की दूरी भी घटेगी। टूरिज्म भी बढ़ेगा। उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी। बीकानेर ; वल्लभगार्डेन को सौ करोड़, लूणकरणसर-नापासर नई नगर पालिका बनेंगी, नागणेचीजी मंदिर के पास आरओबी की सौगात, लूणकरणसर और नापासर नगर पालिकाएं बनेंगी। श्रीडूंगरगढ़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हो या खाजूवाला की पेयजल योजना, कोलायत में सड़क, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत किया। उदयपुर; इलेक्ट्रिक बसों के अलावा रोडवेज बस स्टैंड भी विकसित होगा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर और भीलवाड़ा जिले में सड़कों के लिए 1557 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसमें से उदयपुर को 937.91 करोड़, चित्तौड़गढ़ को 354.9 करोड़, भीलवाड़ा को 160.69 करोड़, नए जिले सलूंबर को 55 करोड़ और राजसमंद को 48.5 करोड़ रुपए में सड़कें बनेंगी। उदयपुर में देबारी चौराहा से प्रताप नगर तक 125 करोड़ रुपए में एलिवेटेड रोड और पारस तिराहा पर 36.16 करोड़ से फ्लाईओवर बनेगा। उदयपुर को इलेक्ट्रिक बसों के अलावा रोडवेज बस स्टैंड भी विकसित किया जाएगा। पाली; मारवाड़ इंडस्ट्रीयल क्लस्टर में सुविधाओं के लिए 150 करोड़ नगर निगम की सौगात, सोम-जाखम का अधिशेष पानी जवाई लाने रखे 7 हजार करोड़ रुपए,जवाई नहर जीर्णोद्धार के लिए 2 हजार 280 करोड़,पाली को जोधपुर-रोहट-पाली-मारवाड़ क्षेत्र में मारवाड़ इंडस्ट्रीयल क्लस्टर में आधारभूत सुविधा के लिए 150 करोड़ खर्च होंगे,पाली, सोजत, जैतारण शहरों व तथा 245 गांवों के लिए पेयजल नया स्टोरेज टैंक के लिए 23 करोड़ 47 लाख, सांचौर में आयुर्वेद अस्पताल को जिला आयुष अस्पताल और उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होगा। सीकर; खाटू में नया सदर थाना, यमुना के पानी के लिए डीपीआर खाटूश्यामजी मंदिर में कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है। कॉरिडोर काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही खाटू में नया सदर थाना, यमुना का पानी सीकर लाने के लिए डीपीआर तैयार करने, धोद को नगर पालिका बनाने सहित कई बड़ी घोषणा की गई है। झुंझुनूं के लिए यमुना जल की सौगात का एलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यमुना जल के लिए राजस्थान का हिस्सा लेने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 577 एमसीएम पानी के लिए हरियाणा से एमओयू कर प्रदेश को हिस्सा दिलाया गया। कोटा; मुकंदरा टाइगर रिजर्व में चीतों के लिए कॉरीडोर की घोषणा कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की प्रक्रिया चल रही है। पहली बार बजट में इस संबंधी घोषणा है। कोटा में आधुनिक बस स्टैंड बनाने की घोषणा है। पर्यटन के लिहाज से मुकंदरा टाइगर रिजर्व में कूनो से चीता लाने के लिए गांधीसागर और भैंसरोडगढ़ के बीच कॉरीडोर की घोषणा है। चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के लिए कोटा में स्पेशल इंजरी सेंटर खोला जाएगा। कोटा हॉस्पिटल का उन्नयन किया जाएगा। बोरखेड़ा में जिला हॉस्पिटल खोलने के लिए 300 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। कोटा मेडिकल कॉलेज में एक डायग्नोसिस सेंटर शुरू किया जाएगा। अलवर; पानी की समस्या के समाधान के लिए योजना स्वीकृत हुई बजट में अलवर क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान पर जोर दिया गया है। सिलीसेढ़ से अलवर तक पाइप लाइन से पानी लाने के लिए 26 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं। नटनी का बारां से जयसमंद बांध तक नहर से पानी आएगा। नहर के जीर्णोंद्धार के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अलवर शहर के भाखेड़ा बांध के पास एनीकट बनेगा। वहीं शहर के पास में 25 करोड़ रुपए की लागत से बायोलॉजिकल पार्क बनेगा। शिशु वार्ड को शिशु विभाग में तब्दील किया गया है।