4854edf9 78ff 47b5 b4a1 061985c7a75a 1720533505239 bu6IoE

प्रदेश की भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने झालावाड़ जिले के लिए कई घोषणाएं की हैं। जिले में आदर्श सोलर ग्राम बनेंगे। जालोर-झालावाड़ 402 किलीमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस बनेगा। इसके अलावा 5 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इसके साथ ही झालावाड़ में बंद पड़े पीती उद्योग को फिर से शुरू नहीं करने और लहसुन मंडी की घोषणा नहीं होने से लोगों में निराशा है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवैल के निर्माण की घोषणा की गई है। प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से सड़क और 3 करोड़ के अन्य आधारभूत कार्यों की स्वीकृति दी गई है। हर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा, इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा और 40% अनुदान दिया जाएगा। सरकार ने बजट घोषणा में प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है। प्रदेश में आठवीं, दसवीं और 12वीं क्लास में मैरिट में आने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को टैबलेट दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी शुरू करेगी, जिसमें मॉर्च्युरी भी बनाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स होंगे। इस 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हर विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन दिन दूध दिया जाएगा। दूध पाउडर के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किय जाएंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे। जिस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सीएम स्वनिधि योजना शुरू होगी। वहीं, एक्सीडेंट में घायलों को बचाने के लिए अब दस हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले यह राशि पांच हजार रुपए थी। राज्य सरकार ने बजट में आरजीएचस लाभार्थियों के लिए भी राहत प्रदान की है। अब सरकारी कर्मचारी आरजीएचएस में सास-ससुर या माता-पिता का भी इलाज करवा सकेगा। वहीं, पेशनर्स अब 50 हजार रुपए तक का इलाज करवा सकेंगे। वहीं, प्रदेश में संविदा पर लगे संविदा कर्मचारियों को साल में दो बार इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जिसमें एक बार एक जनवरी और दूसरा एक जुलाई को मिलेगा। बजट से राशन डीलरों में मायूसी: चौहान
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश और जिले के राशन डीलरों को सबका साथ सबका विकास वाली डबल इंजन सरकार के तथाकथित संवेदनशील बजट से समाज के किसी वर्ग को राहत नहीं मिलने से घोर निराशा हुई। प्रदेश के राशन डीलर सम्मानजनक मानदेय, कमीशन बढ़ोतरी व अन्य आय स्त्रोत बढ़ाने को लेकर आशान्वित थे, लेकिन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा वादे के अनुरूप डीलरों को सम्मानजनक मानदेय जैसा तोहफा न देकर उनकी उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा- आज मैंने व्यापारियों, कारोबारियों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, संविदा कर्मियों, युवाओं, लघु उद्यमियों से बजट पर चर्चा की तो एक भी वर्ग ने राहत प्रदान वाला नहीं बताया। ये घोषणाएं रही अधूरी
जिले वासियों का कहना है बजट में झालावाड़ में बंद पड़े पीती उद्योग को फिर से शुरू करने की घोषणा होती तो क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से राहत मिलती। वहीं, लहसुन मंडी की घोषणा ओर शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई घोषणा की जाती तो वास्तव में आर्थिक हालात में बदलाव होता, जबकि यह जिला पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ओर उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह का गृह जिला है।

Leave a Reply