जालोर के सायला पंचायत समिति के धनानी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने ग्रामीणों के साथ पौधें लगाए। साथ ही भामाशाह मालाराम चौधरी व कुईयाराम चौधरी ने आम, नीम, करंज, पारस, पीपल, सेंजना, वटवृक्ष, जामुन व गुलमोहर के लगभग ग्रामीणों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने कहा- विश्व में ग्लोबल वार्मिंग लगातार बढ़ रही है। उससे निजात पाने के लिए वृक्षारोपण के इस महाभियान से जुड़कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा। उन्होंने वृक्षों के संरक्षण के लिए नियमित सार संभाल करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से आमजन में जागरूकता आई हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अधिकाधिक वृक्षारोपण लगाकर उनकी सार संभाल करने का आग्रह किया। उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी व दीपसिंह धनानी ने अभियान में सहयोगी भामाशाह मालाराम चौधरी व कुईयाराम चौधरी से प्रेरणा लेते हुए आमजन से अधिकाधिक वृक्ष लगाने की बात कही। कार्यक्रम में मंच संचालन विक्रमसिंह ने किया। इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण, महंत गोपाल भारती, महंत आनन्द दास थलवाड़ पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, भवानी सिंह बाकरा, पुखराज विराणा, नाथू सोलंकी, भारताराम देवासी, दिलावर सिंह, रमेश पुरोहित, हंजाराम माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।