जालोर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए 15 से 19 जुलाई तक ब्लॉकवार विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने बताया- जिले में वंचित पात्र दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 15 से 19 जुलाई तक ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को भीनमाल ब्लॉक में सीएचसी भीनमाल, 16 जुलाई को जसवंतपुरा ब्लॉक में सीएचसी जसवंतपुरा, 17 जुलाई को सायला ब्लॉक में सीएचसी सायला, 18 जुलाई को आहोर ब्लॉक में सीएचसी आहोर व 19 जुलाई को जालोर ब्लॉक में जिला अस्पताल जालोर में शिविर का आयोजन कर वंचित पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की गई है। इसके जरिए उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे अपने घरों के नजदीक ही सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।