Site icon Raj Daily News

जियो ने ₹395 और ₹1559 वाले प्लान बंद किए:3 जुलाई से 25% तक महंगे हो जाएंगे रिचार्ज, एयरटेल और VI के भी टैरिफ रेट बढ़े

new project 14 1719837962

रिलायंस जियो ने टैरिफ की दरों में 25% इजाफा करने के बाद अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान- 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G नेटवर्क के साथ एक्सटेंडेड वैलिडिटी मिलती थी।

395 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को 6GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी और 1559 रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।

बढ़े हुए रिचार्ज रेट्स 3 जुलाई से लागू हो रही हैं, ऐसे में जियो यूजर्स इन दोनों प्लान्स से रिचार्ज कर सस्ते दाम में अपनी वैलिडिटी बढ़ा सकते थे। इससे कंपनी की कमाई कम हो सकती थी।

यहां देखें रिवाइज टैरिफ रेट्स…

जियो और एयरटेल के नए रेट्स 3 जुलाई से लागू
जियो के अलावा, एयरलेट और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने 21% तक कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। जियो और एयरटेल की बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी, जबकि VI के नए रेट्स 4 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे।

वोडाफोन-आइडिया के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू होंगे। यहां देखें रिवाइज रेट लिस्ट….

Exit mobile version