जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार देर शाम को आयोजित कराए गए। अलग-अलग वर्गों में क्वार्टर फाइनल में जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले शनिवार शाम को इंदिरा गांधी स्टेडियम के इंडोर में खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया- बैडमिंटन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जा रही चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया- चार दिवसीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार शाम को आयोजित किए गए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग के 11 वर्षीय वर्ग में आरव शर्मा, 13 वर्षीय वर्ग में रियाना, कुलदीप कंसाना, हर्षवर्धन और लक्ष्य गुप्ता के साथ 15 वर्षीय वर्ग में कुशल शर्मा ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बालिका वर्ग में 11 वर्षीय वर्ग में समृद्धि शर्मा, 13 वर्षीय वर्ग में ग्रेसी, 17 वर्षीय वर्ग में तन्वी गुर्जर, लक्षिता गुर्जर के साथ 19 वर्षीय वर्ग में नव्या बंसल और तपस्या यदुवंशी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इनके फाइनल मुकाबले शनिवार शाम को खेले जाएंगे।