हनुमानगढ़ जिले के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को सहकारिता विभाग की ओर से जंक्शन के औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति के गोदाम परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहू की ओर से पौधारोपण कर की गई। परिसर में कुल 200 पौधे लगाए गए। इस मौके पर अमित सहू ने जिलावासियों को जिला स्थापना दिवस की 30वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि जिला अपनी स्थापना के बाद से ही निरंतर प्रगति कर रहा है। पिछले सालों में जिले को कई सौगातें मिली हैं। इससे हनुमानगढ़ को जिले का स्वरूप मिला है। भविष्य में भी सरकारों से जिले को कई सौगातें मिलने की उम्मीद है। क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रेम गोदारा ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत कुछ है तो वह पौधारोपण की है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला स्थापना दिवस पर सहकारिता विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के प्रयासों से जिला बना हनुमानगढ़ अपनी यौवनावस्था में है और लगातार अपनी प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त है। सहकारिता विभाग का प्रयास रहेगा कि हनुमानगढ़ के किसानों को सभी सुविधाएं मिलें। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
जिला स्थापना दिवस के मौके पर श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) की ओर से इनोवेशन करते हुए स्कूल-कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। गंगमूल डेयरी प्रबंधन की मानें तो हर स्कूल-कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें पूछी जाएंगी। बच्चों को प्लांट का विजिट भी करवाया जाएगा। शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में डेयरी प्रबंधन की ओर से बच्चों को सरस के प्रोडक्ट के साथ ऑर्गेनाइजेशन के बारे में भी जानकारी दी। सरस डेयरी के एमडी ने बताया कि सरस डेयरी के प्रोडक्ट की जानकारी देने के साथ बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना इस प्रतियोगिता का मकसद है। उन्होंने बताया कि मिलावट या नकली घी की शिकायतों को लेकर सरस के उत्पादों पर क्यूआर कोड प्रिंट किया गया है। इसे स्कैन कर पता लगाया जा सकता है कि यह सरस का प्रोडक्ट है या फर्जी कंपनी का प्रोडक्ट है। स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
ग्राम पंचायत फतेहगढ़ के चक 29 एसएसडब्ल्यू स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के परिसर में शुक्रवार को विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पौधारोपण में मनरेगा मजदूरों, अभिभावकों, स्टूडेंट्स और कार्मिकों का सहयोग रहा। प्रिंसिपल बंशीलाल घोड़ेला ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना राज्य सरकार का सराहनीय कदम है। इस मौके पर राकेश चांवरिया, डॉ. विनोद कुमार, रमेश कुमार, भानचंद स्वामी, छिन्द्रपाल मौजूद रहे।