pali07 1720953464 pjDGEp

जिले के अब हर एक व्यक्ति का हेल्थ अकाउंट बनाया जाएगा। जिसमें डिजिटल रूप में व्यक्ति का स्वास्थ्य रेकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे व्यक्ति को अनावश्यक कागजात का रिकार्ड नहीं रखना पड़ेगा। इसमें डॉक्टर्स को रिपोर्ट दिखाने से लेकर अन्य रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं। इसे एक क्लिक पर डाउनलोड किया जा सकता है। अभी तक यह कार्य एनसीडी पोर्टल पर किया जा रहा था लेकिन अब एएनएम डिजिटल हेल्थ ऐप और आशा डिजिटल हेल्थ ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एएनएम, सीएचओ व आशा को प्रशिक्षित किया गया। CMHO डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि जिले में अब तक 10 लाख 20 हज़ार से अधिक लोगों की आभा आईडी एनसीडी पोर्टल, एएनएम डिजिटल हेल्थ ऐप और आशा डिजिटल हेल्थ ऐप के माध्यम से बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एबीडीएम मरीज को देश के किसी भी कोने में सरल और सहज रूप से स्वास्थ्य सुविधा दिलाने की पहल है। एबीडीएम के तहत देश के हर नागरिक का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा आईडी बनाया जा रहा है। इस आईडी के माध्यम से यूजर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्त रेकॉर्ड सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक के साथ साझा भी कर सकते हैं। 14 अंकों का होगा एकाउंट नंबर
आईडी बनाने पर 14 अंकों का एक अकाउंट नम्बर अलॉट होगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति ऐप के माध्यम से अपने चिकित्सा से संबंधित रेकॉर्ड, लैब रिपोर्ट, डॉक्टर का लिखा दवा का पर्चा, डॉक्टर नोट्स, इमेज, वैक्सीन इत्यादि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक आभा आईडी बना रहे हैं। लाभार्थी स्वयं भी अपनी आभा आईडी बना सकता है, यह अकाउंट मोबाइल में भी आराम से जनरेट हो जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ अकाउंट बनाने से रिकॉर्ड का संधारण करने का फायदा मिलेगा। अक्सर मरीज डॉक्टर के पास पहुंचता है तो उससे बीमारी की जानकारी ली जाती है, चिकित्सक रोगी से पूर्व की जांच रिपोर्ट मांगता है। कई बार रिकॉर्ड नहीं होने से दिक्कत आती है। ऐसे में दोबारा सारी रिपोर्ट आने के बाद उपचार शुरू होता है, पुराना रिकॉर्ड रहे तो डॉक्टर को इलाज में मदद मिलती है। इस लिंक पर जाकर बना सकते है आप अपनी आभा आईडी सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने जिले के आमजन से अपील की है कि वे अपनी आभा आईडी बनाए। आप स्वयं अपनी ABHA ID ABDM पोर्टल https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ के माध्यम से बना सकते हैं अथवा आप ABHA ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phrpcampaignid=web_share का भी उपयोग कर सकते हैं।

By

Leave a Reply