c448f4c4 eeff 47e2 a439 d6c54073ce9a 1720539649822 0DpbQt

प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने हनुमानगढ़ जिले के लिए कई घोषणाएं की हैं। जिले में 10 करोड़ रुपए की लागत से 20-25 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनेगा। जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भादरा में खेल स्टेडियम निर्माण की बजट में घोषणा की है। इसके साथ ही नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इस पर 5 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। भादरा में उप जिला अस्पताल की सौगात
भादरा से जिला मुख्यालय की दूरी ज्यादा होने के चलते काफी समय से भादरा अस्पताल को क्रमोन्नत कर उप-जिला अस्पताल बनाने की मांग उठ रही थी जिसके बाद आज प्रथम बजट में सरकार ने भादरा में उप जिला अस्पताल बनाने की सौगात दी है। बजट में किसानों को राहत देते हुए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के भाखड़ा और गंगनहर परियोजना अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में शेष रहे खालों का निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की गई है। केन्चिया श्रीगंगानगर में 400 केवी जीएसएस के निर्माण की घोषणा की गई है, जिससे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनो जिलों को बड़ा फायदा होगा। हनुमानगढ़ जिला लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहा था। विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी पांच करोड़ से सड़क
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवैल के निर्माण की घोषणा की गई है। प्रत्येक विधानसभा में पांच करोड़ की लागत से सड़क और तीन करोड़ के अन्य आधारभूत कार्यों की स्वीकृति दी गई है। हर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा। इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा। जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और वाई फाई कनेक्शन दिए जाएंगे। सरकार ने नई पर्यटन नीति भी तैयार की है। वित मंत्री ने दस करोड़ पौधे तैयार करवाने के लिए नई नर्सरी बनाने की घोषणा की है। इनमें हर जिले में स्थानीय पौधे तैयार होंगे। युवाओं के लिए पांच साल में चार लाख नई भर्ती ली जाएगी। वहीं, सरकार नई युवा नीति भी बना रही है। युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाई जाएगी। जिसमें डेढ लाख युवाओं को स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। आयुष्मान मॉडल सीएचसी होगी शुरू
सरकार ने बजट घोषणा में प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है। प्रदेश में आठवीं, दसवीं और 12वीं क्लास में मैरिट में आने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को टैबलेट दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी शुरू करेगी, जिसमें मॉर्च्युरी भी बनाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स होंगे। इस 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिले के भादरा में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल स्टेडियम निर्माण की बजट में घोषणा की है। एक्सीडेंट में घायलों को बचाने पर मिलेंगे दस हजार रुपए
हर विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन दिन दूध दिया जाएगा। दूध पाउडर के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किय जाएंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे। जिस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सीएम स्वनिधि योजना शुरू होगी। वहीं, एक्सीडेंट में घायलों को बचाने के लिए अब दस हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले यह राशि पांच हजार रुपए थी। राज्य सरकार ने बजट में आरजीएचस लाभार्थियों के लिए भी राहत प्रदान की है। अब सरकारी कर्मचारी आरजीएचएस में सास-ससुर या माता-पिता का भी इलाज करवा सकेगा। वहीं, पेशनर्स अब 50 हजार रुपए तक का इलाज करवा सकेंगे। वहीं, प्रदेश में संविदा पर लगे संविदा कर्मचारियों को साल में दो बार इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जिसमें एक बार एक जनवरी और दूसरा एक जुलाई को मिलेगा।

Leave a Reply

You missed