app 1720706866668fe732eb3ff img 20240711 wa0113 wVpYaP

बांसवाड़ा| श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा में संचालित जनजातीय अध्ययन केंद्र के तत्त्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत और सघन पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि बांसवाड़ा जिले के सहायक वन संरक्षक कपिल राजपुरोहित व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएम सिंगाड़ा के निर्देशन में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। टीसीएस प्रभारी व एनएसएस जिला समन्वयक दिनेश रावत, समिति सदस्य व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान प्रो. किरण पुनिया, प्रो. अंजना रानी, रामराज सिंह, प्रो. राजेश जोशी, प्रो. आशीष कुमार, रतनपाल डोडियार, फिरोज खान, लीना पुरोहित, डॉ. नीरज श्रीमाली, डॉ. प्रकाश किंकोड़, अनिल कुमार, डॉ. शिवलाल परमार, संपत मीणा, जाकीर हुसैन, किंशुक शर्मा, अभिषेक सिंह, कुलदीप सिंह, मुरलीधर मीणा, आदित्य त्रिवेदी, डॉ. अर्पिता जैन, योगेश कुमार, डॉ. हर्षिता गुप्ता, जितेंद्र कलाल, डॉ. परशुराम डांगी, डॉ. सहदेव पारीक, डॉ. संदीप कुमावत आदि मौजूद रहे। इधर, जीजीटीयू परिसर में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम तहत पौधरोपण किया। कुलपति प्रो. केशवसिंह ठाकुर ने पौधरोपण कर कहा कि सनातान जीवन पद्धति में प्रकृति को देव ही स्वीकारा गया है। प्रकृति में वृक्ष देवता अपनी उपादेयता से इतना महत्व रखते है कि जीवन के हर पल में, हर घटना में पेड़ की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। कार्यक्रम प्रभारी उपकुलसचिव प्रो. लक्ष्मण लाल परमार ने बताया कि परिसर में सभी अधिकारियों, कार्मिकों ने गुलमोहर और अशोक के 30 पौधे लगाए। कार्यक्रम में निदेशक शोध प्रो. अलका रस्तोगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या, प्रभारी सम्बद्धता डॉ. नरेंद्र पानेरी, प्रभारी अकादमिक डॉ. राकेश डामोर, प्रभारी संस्थापना डॉ. कृष्ण बलदेव सिंह राठौड़, प्रभारी परीक्षा डॉ. अर्पित पाठक, इंजिनीरिंग कॉलेज प्राचार्य प्रवीण मीणा, वैदिक गुरुकुल के विट्ठल यादव, हिमानी जोशी, मनीष जोशी, रिंकू चरपोटा, मुकेश त्रिवेदी, सुधीर सिंह झाला, मनीष पाठक, द्रोण पंड्या, नयन भट्ट, चेतन जोशी, रामसुंदर आदि ने पौधरोपण किया। उपकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार ने अगले माह 251 पौधे रोपे जाएंगे।

By

Leave a Reply