88f642bc d51f 49e2 a984 4dc7f80ca307 1720668954878 WlPV4n

तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं युवक गंभीर घायल है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा महवा (दौसा) में हिंडौन रोड स्थित केशव पैलेस के पास बुधवार को हुआ। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया-महवा से हिंडौन की तरफ जा रही जीप ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी महुआ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां नितेश (22) पुत्र राधेश्याम मीना निवासी उकरूद को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिलखुश मीना पुत्र हरकेश मीना व पीयूष पुत्र दिनेश मीना को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। जहां दिलखुश की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर जीप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। इधर, घटना की सूचना के बाद गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में आसपास और परिवार के लोग महवा अस्पताल पहुंचे।

By

Leave a Reply

You missed