whatsappvideo2024 07 13at95910pm ezgifcom resize 1720888961 uqWcyb

अजमेर जिला पुलिस की स्पशेल टीम ने शनिवार को केसरगंज सब्जी मण्डी क्षेत्र में चल रही जुए की फड़ पर छापामार कार्यवाही की। यहां से 16 जुआरियों को दबोचा। साथ ही क्लॉक टावर थाना पुलिस को भी मौके पर बुलवा लिया। थाना पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर 68.400 रुपए बरामद किए है। देर रात तक कार्रवाई जारी थी। एसपी देवेन्द्र विश्नोई को सूचना मिली कि केसरगंज सब्जी मण्डी में ईदगाह के निकट कल्लू सटोरिया खुलेआम जुए की फड़ चला रहा है। इस पर स्पेशल टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। इस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां जुआ-सट्टा खिलाया जा रहा था। ऐसे में टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दे दी। साथ ही क्लॉक टावर थाना पुलिस को तुरंत मौके पर मौके पर बुलवा लिया। जिस पर थाने के एएसआई धर्मपाल गुर्जर मय टीम के मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मौके से कुल 16 लोगों को जुआ-सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिनकी तलाशी में पुलिस की 68 हजार 400 रुपए की नगदी व मौके पर जुआ सटटा खिलाने के संसाधन भी बरामद हो गए। पढें ये खबर भी…. अजमेर में महिला के डॉक्युमेंट्स लगाकर फोन खरीदा:EMI भरने के लिए फोन आए तो पता चला, मामले की जांच में जुटी पुलिस अजमेर में महिला के डॉक्युमेंट्स से मोबाइल फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। महिला ने एक मोबाइल शॉप पर डॉक्युमेंट्स देकर फोन लिया था। इसकी EMI भी चुका दी थी। लेकिन, कुछ समय बाद कंपनी से बकाया EMI चुकाने के लिए फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। जबकि महिला का कहना है कि उसने जो फोन लिया इसकी किस्त चुका दी थी और दूसरा अन्य कोई फोन लिया ही नहीं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply