भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 100 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत से अभिषेक शर्मा ने शतक लगाया। टीम ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में जिम्बाब्वे 134 रन ही बना सका। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। भारत के लिए साई सुदर्शन ने डेब्यू किया। अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स लगाकर अपना खाता खोला, उन्होंने छक्का लगाकर ही अपनी सेंचुरी भी पूरी की। उन्हें 3 जीवनदान भी मिले। IND Vs ZIM मैच के 11 मोमेंट्स… 1. साई सुदर्शन ने डेब्यू किया इंडिया की तरफ से पहले मैच में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने डेब्यू किया था। इस मैच में भी साई सुदर्शन ने भारत के लिए डेब्यू किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई। 2. अभिषेक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स से खोला खाता भारत बैटिंग में जिम्बाब्वे से पहला ओवर ब्रायन बेनेट लेकर आए। उनकी दूसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा ने पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना खाता खोला। वह पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे। 3. मुजरबानी से गायकवाड का कैच छूटा भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। यहां कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें मुजरबानी ब्लेसिंग ने ब्रायन बेनेट के हाथों कैच कराया। गिल के आउट होने के बाद अगली ही बॉल पर मुजरबानी से ऋतुराज गायकवाड का कैच छूटा। मुजरबानी ने गायकवाड को फुल लेंथ की बॉल फेंकी। गायकवाड ने सामने की तरफ शॉट खेला, बॉल मुजरबानी के हाथ में गई लेकिन उन्होंने यहां कैच छोड़ दिया। मुजरबानी ने यह ओवर विकेट मेडन फेंका। 4. अभिषेक को 3 जीवनदान मिले अभिषेक शर्मा को मैच में 3 जीवनदान मिले। पहला पारी के 8वें ओवर में ल्यूक जॉन्गवे की बॉल पर अभिषेक को पहला जीवनदान मिला। वेलिंगटन मसाकाद्जा से उनका कैच ड्रॉप हुआ। मसाकाद्जा ने फिर 13वें ओवर में भी सिकंदर रजा की बॉल पर कैच छोड़ा। यहां पर अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला था। इसके बाद उसी ओवर में रजा ने लेग साइड पर बॉल फेंकी। विकेटकीपर ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। अभिषेक ने यहां DRS लिया और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। 5. बॉल स्टेडियम की छत से टकराई, ओवर से 28 रन बने 11वें ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी ओवर में अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी भी पूरी कर ली। उन्होंने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। अभिषेक ने डायोन मायर्स के इस ओवर में 26 रन बनाए। अभिषेक ने लगातार 5 बाउंड्री लगाईं। इनमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर लगाया गया सिक्स स्टेडियम की छत से भी टकराया। 6. अभिषेक ने सिक्स की हैट्रिक लगाई 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी पूरी की। उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर शतक पूरा किया। अभिषेक ने 46 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वे जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने, हालांकि अभिषेक इसी ओवर की आखिरी बॉल पर आउट भी हो गए। 7. रिंकू ने स्टेडियम के बाहर बॉल पहुंचाई भारत की पारी के 19वें ओवर में मुजरबानी बॉलिंग करने आए। रिंकू सिंह ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ बॉल के खिलाफ एक घुटना जमीन पर रख कर लॉन्ग ऑफ की ओर लंबा सिक्स लगा दिया। बॉल स्टेडियम के बाहर चली गई। यह सिक्स 104 मीटर लंबा रहा। रिंकू ने 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। 8. ब्रायन ब्रेनेट ने स्टेडियम के बाहर सिक्स लगाया मुकेश कुमार जिम्बाब्वे की बैटिंग में भारत से दूसरा ओवर डालने आए। ब्रेनेट ने 2 बॉल पर लगातार 2 सिक्स लगा दिए। इसके बाद मुकेश ने उन्हें बोल्ड भी कर दिया। ब्रेनेट ने पहला सिक्स 94 मीटर का लगाया, यह स्टेडियम के बाहर चले गया। 9. आवेश की खतरनाक बॉल चौथे ओवर में आवेश खान ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को शानदार बाउंसर डाली। यहां सिकंदर बॉल समझ नहीं पाए, सिकंदर पहले पुल करना चाह रहे थे, लेकिन बाउंसर तेजी से हेलमेट की तरफ आई तो झुककर डक करने गए। बॉल उनके ग्लव्स से लगकर कीपर के दस्तानों में चली गई, जहां जुरेल ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। 10. अंपायर का गलत डिसीजन रवि बिश्नोई पारी का 9वां ओवर डाल रहे थे। यहां उनकी दूसरी बॉल पर जोनाथन कैंपबेल ने रिवर्स स्वीप का प्रयास किया। बॉल उनसे मिस हुई और अंपायर ने वाइड का फैसला दे दिया। लेकिन नियम के हिसाब से ये वाइड बॉल नहीं थी। अंपायर ने तुरंत अपनी गलती मानी, वाइड का फैसला वापस ले लिया। 11. जुरेल के डायरेक्ट थ्रो पर मसाकाद्जा रनआउट 12वें ओवर में जिम्बाब्वे ने 7वां विकेट भी गंवा दिया। यहां वेलिंगटन मसाकाद्जा 1 रन बनाकर रनआउट हुए। उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया।