जैन धर्म का आठ दिवसीय शाश्वत पर्व अष्टान्हिका महापर्व रविवार से शुरू होगा। इन आठ दिनों के दौरान दिगंबर जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना सहित धार्मिक आयोजन होंगे। जैन समाज के मंदिरों में पूरे आठ दिनों तक धर्म की गंगा बहेगी। अष्टानिका महापर्व का शुभारंभ ध्वजारोहण से होगा। इस दौरान गोपालजी का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर कालाड़ेरा (महावीर स्वामी), टोडरमल स्मारक, अग्रवाल फार्म स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट, तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, शांतिनाथजी की खोह सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन होंगे। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि अष्टानिका महापर्व के मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजा एवं विश्व शांति महायज्ञ और श्री नंदीश्वर महामण्डल विधान पूजा तो होगी। शाम को मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे जाएंगे।

By

Leave a Reply