whatsapp image 2024 07 11 at 163339 fotor 20240711 1720696802 S4hM3b

जैसलमेर के वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पौधारोपण महा अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत गुरूवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
उप वन संरक्षक वन विभाग आशुतोष ओझा ने बताया कि जिले में पौधारोपण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में वन विभाग द्वारा करीब 3 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक
आशुतोष ओझा ने बताया कि वन विभाग जिले में पौधारोपण में जन-सहभागिता बढ़ाने एवं नवाचार करने जा रहा हैं। इसी के तहत गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सथार पाड़ा के प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पेड़ लगाकर प्रिंसिपल सुमन यादव, सहायक वन संरक्षक जगदीश विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। ज्‍यादा से ज्‍यादा पौधे लगाने की अपील
रैली के दौरान आमजन में पेड़ लगाने तथा हरियालो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान के संकल्प को साकार करने का प्रण लिया गया। अन्त में रैली का स्काउट कार्यालय परिसर में सीओ स्काउट किर्तिका पाराशर से पौधारोपण करवाकर समापन किया गया।
इस दौरान बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने, पौधों का संरक्षण करने की अपील की गई। रैली के दौरान अमृतलाल, राजकुमार बसैठिया और वन विभाग के स्टाफ मौजूद रहे। आशुतोष ओझा ने बताया कि इस साल जिले भर में 3 लाख से अधिक पौधों का विभाग की विभिन्न नर्सरियों से रियायती दरों पर वितरण किया जा रहा हैं।

By

Leave a Reply