update budget live 1720590865 GrQei5

राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। इसमें जैसलमेर में जीरा मंडी व सोलर पार्क बनाने की घोषणा की गई है। इसके साथ खाभा फोर्ट में फोसिल्स पार्क बनाए जाने की भी घोषणा की गई। जिले में ओपन रॉक म्यूजियम और सोलर पार्क भी बनेगा, नाचना में नई आईटीआई कॉलेज व जैसलमेर में 25 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही ऊंट संरक्षण मिशन शुरू होगा, जिसमें ऊंट पालकों को अनुदान 10 हजार से बढाकर 20 हजार करने की घोषणा की है। हर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा। इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा और 40% अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही है। उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। आमजन को उम्मीद है कि पहले बजट में अलवर को संभाग बनाया जा सकता है। इसके अलावा कई प्रमुख रोड के लिए बजट मिल सका है। विश्वविद्यालय, कॉलेजों को नया बजट मिल सकता है। पानी की सबसे बड़ी समस्या है। पानी के समाधान को लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। असल में अलवर में रोजाना पानी को लेकर जनता का विरोध होता है। बजट की घोषणाएं- नई सड़कें-

Leave a Reply

You missed