22 may 2025 1747916018

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BPSC में असिस्टेंट एनवायर्नमेंटल इंजीनियर्स के 24 पदों पर भर्ती और गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में 245 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 103 रिडेवलप्ड अमृत भारत स्‍टेशनों के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET PG मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने 103 अमृत भारत स्‍टेशनों का उद्घाटन किया 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 2. भारतीय नौसेना में स्टिच्ड शिप (सिला हुआ जहाज) शामिल हुआ 21 मई को भारतीय नौसेना में प्राचीन सिले हुए जहाज (स्टिच्ड शिप) को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इसका नाम इंडियन नेवल सेलिंग वेसल यानी INSV कौंडिन्य रखा गया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में इंजीनियर्स के 24 पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट एनवायर्नमेंटल इंजीनियर के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : फीस : 2. गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : एज लिमिट : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. अब NEET-PG में मेडिकल संस्थानों को फीस डिटेल्स देनी होगी 22 मई सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने NEET PG में ट्रांसपेरेंसी संबंधी याचिकाओं की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी प्राइवेट और डीम्‍ड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग से पहले ट्यूशन, हॉस्‍टल समेत पूरी फीस डिटेल्‍स जारी करें। बेंच ने काउंसलिंग के समय सीट ब्‍लॉक करने पर पेनल्‍टी लगाने का भी ऑर्डर दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई स्टूडेंट ऐसा करता है तो उसे NEET-PG के अगले एग्जाम से डिस्क्‍वालिफाई कर दिया जाए। 2. परीक्षा के आखिरी दिन 17 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा ने आत्महत्या की 20 मई को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान की 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्रा नांदेड़ जिले के मंग्याल गांव की रहने वाली थी। छात्रा सरकारी आवासीय महिला पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की डिप्लोमा स्टूडेंट थी। उसने अपने एग्जाम के आखिरी दिन कॉलेज हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, चालू सेमेस्टर की आखिरी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित थी। हालांकि वो परीक्षा के दौरान ही दोपहर 3 बजे के आसपास हॉस्टल लौट आई और अपने कमरे में दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

By

Leave a Reply

You missed