नोवाक जोकोविच विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सोमवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में होल्गर रुने को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला बुधवार को एलेक्स डी मिनौर से होगा। जोकोविच मैच में फैन्स की हूटिंग से नाराज दिखे और कहा कि इस तरह के व्यवहार को वह स्वीकार नहीं करते हैं। दरअसल मैच के दौरान फैन्स रुने के समर्थन में रूऊऊऊ चिल्ला रहे थे,जो हूटिंग की तरह लग रहा था। रुने 2022 में पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जोकोविच को हरा कर अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता था। जोकोविच ने कहा- हूटिंग को स्वीकार नहीं करेंगे
मैच के बाद जोकोविच ने अपनी जीत पर बात की और कहा कि जिन लोगों ने उनको सम्मान दिया और टिकट लेकर मैच देखने आए और देर रात तक बैठकर टेनिस के प्रति अपने प्यार को दिखाया, उनको दिल से शुक्रिया। साथ ही, उन्होंने हूटिंग कर रहे लोगों की आलोचन की और कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। जोकोविच ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे रुने के समर्थन में नारे लगा रहे थे, पर यह भी हूटिंग का एक बहाना है। मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूं। 20 साल से मैं टेनिस खेल रहा हूं। मुझे पता है कि किस तरह से किसी का अपमान किया जाता है। मैं इससे ज्यादा विपरीत परिस्थितियों में भी खेल चुका हूं। मैं इन सब चीजों से परेशान नहीं होता। मैं उन लोगों पर फोकस करता हूं, जो मेरा सम्मान करते हैं। मैं टेनिस से प्यार करने वालों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।’ रुने ने कहा कि फैन्स के व्यवहार से कोई समस्या नहीं
वहीं रुने ने कहा कि मुझे फैन्स के इस व्यवहार में कोई समस्या नहीं दिख रहा है। वे लोग मेरा नाम ले रहे थे। जो बू जैसा लग रहा था। मुझे नहीं लगता है कि इससे मैच परिणाम पर कोई फर्क पड़ा। 60वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल
जोकोविच का 60वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल होगा। वह 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे। पिछली बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें। डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज विंबलडन के अंतिम-8 में पहुंचे:मेडिसिन और दिमित्रोव बाहर; एंडी मरे का विंबलडन करियर खत्म डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-11 फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से हराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। पेरिस ओलिंपिक में पीवी सिंधु और शरत कमल थामेंगे तिरंगा:मैरी कॉम की जगह गगन नारंग को शेफ-डी-मिशन बनाया; भारतीय हॉकी टीम रवाना बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार शरत कमल को पेरिस ओलिंपिक 2024 में ध्वजवाहक बनाया गया है। साथ ही, 2012 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निशानेबाज गगन नारंग को पेरिस में होने वाले आगामी इवेंट के लिए मैरी कॉम की जगह शेफ-डी-मिशन के रूप में पद दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।