whatsappvideo2024 07 15at1304559c0b9eab ezgifcom r 1721031135 AIeeZ4

बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफी के बहाने बुलाकर एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। युवक को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जिसके बाद कुड़ी भगतासनी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नगर निवासी प्रकाश बंजारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा निखिल फोटोग्राफी का काम करता है। विक्रम नाम के युवक ने अपने बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफी के लिए 13 जुलाई के लिए बुकिंग की थी। निखिल समय पर श्रीराम वाटिका पहुंच गया था। वहां से विक्रम निखिल को अपने साथ बाइक पर ले गया। जहां रास्ते में अपने दोस्तों का बुलाकर उसके साथ मारपीट की। निखिल पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व पैर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। और घायल का मेडिकल करवाकर उसका बयान लिया है।

By

Leave a Reply