जोधपुर को पानी-बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिली है। यहां से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निकाला जाएगा जो जयपुर-अजमेर और अलवर जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगा। वहीं टूरिज्म की संभावनाएं देखते हुए यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी नई नीतियां लाई जाएंगी। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट पार्क की स्थापना की घोषणा की है। जोधपुर मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर खोला जाएगा। बजट घोषणा में कुड़ी भगतासनी को नगरीय इकाई बनाया गया है। वहीं करीब 13 कॉलेजों को यूजी से पीजी में क्रम्मोन्नत किया गया है। जोधपुर में स्पाइस प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना भी होगी। वहीं जवाई बांध से जोधपुर तक फीडर नहर का जीर्णोद्धार कर पानी पहुंचाया जाएगा। जोधपुर का राजस्थान टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कैपेसिटी बिल्डिंग फंड के तहत डेवलपमेंट होगा जोधपुर मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर बनेगा। विवेक विहार में उपखंड कार्यालय का निर्माण होगा। जोधपुर के डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर का डवलपमेंट होगा। पाल रोड पर नहर रोड से एम्स रोड तक ओवर ब्रिज का निर्माण होगा जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से निजाद मिलेगी, 30 करोड़ की लागत से यहां ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। बजट में जोधपुर के लिए घोषणाएं स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। 8वीं, 10वीं, 12वीं में मैरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे। इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त मिलेगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट टीम स्कीम शुरू होगी, हर जिले में खेल एकेडमी बनेगी। हर जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। पहले चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में यह सुविधा विकसित की जाएगी। खेलाे इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन हर साल होगा। इसके लिए हर साल 50 करोड़ खर्च होंगे। राजस्थान की यूनिवर्सिटी में अब कुलगुरु होंगे बजट में हुईं ये घोषणाएं पर्यटन क्षेत्र की घोषणाएं