पिंडवाड़ा तहसील के झाड़ोली गांव स्थित सुथारवास में रविवार रात करीब 9 बजे 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। जिसके चलते मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देख कुछ लोग घरों में छिप गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। पिंडवाड़ा तहसील मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर सुथारवास मोहल्ले में रात करीब 9 बजे एक मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ जैसे ही गली में घुसा, लोगों में हड़कंप मच गया। घरों के बाहर बैठे हुए लोग दौड़ते हुए घरों में घुसे और दरवाजे बंद कर दिए। मगरमच्छ मकान के बीच एक झाड़ीदार मैदान में घुसकर झाड़ियों के बीच छिप गया। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 मिनट तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और उसे झाड़ियों से बाहर निकाल उसके मुंह को और हाथ पैरों को बांधा। उसके बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई। जिसे बाद में सुरक्षित किसी बांध में छोड़ दिया।