भास्कर संवाददाता | पाली धनदात्री देवी महालक्ष्मी के झालरवा स्थित मंदिर में ध्वजारोहण और रात्रि जागरण के कार्यक्रम हुए। समाज अध्यक्ष एडवोकेट पीएम जोशी ने बताया कि आचार्यगण पं. संजय अवस्थी, पं विशाल जोशी, पं. ओमदत्त दवे, पं. कृष्णकांत मिश्रा, पं. हितेश व्यास, पं. निर्मल दवे, पं. हरीश अवस्थी, जितेश व्यास, विकास दवे, मुकेश त्रिवेदी, खुशवंत दवे के आचार्यत्व में मां महालक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली की स्तुतियां से आह्वान कर माता को प्रसन्न किया गया। ध्वजा लाभार्थी अमित कांतिलाल दवे परिवार, विकास कैलाश दवे पांती की तरफ से मंदिर शिखर पर ध्वजा अभिजीत मुहूर्त में चढ़ाई गई। कार्यक्रम में श्रीमाली समाज के दिनेश दवे, नरपत दवे, अमित दवे, नारायणलाल दवे, एडवोकेट कमलेश दवे, अरविंद व्यास, प्रमोद दवे, चेतन दवे, श्रीमती सोना व्यास उपस्थित रहे। दोनों महालक्ष्मी मंदिर में महिला मंडल ने किया रतजगा : महिला अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ने बताया कि पूर्व संध्या पर आयोजित रतजगा में बड़ी ब्रह्मपुरी और झालरवा महालक्ष्मी मंदिर में महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दी। ब्रह्मपुरी में चंद्रा व्यास और जयश्री जोशी और झालरवा में महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रतजगा हुआ। इस दौरान माया जोशी, ललिता दवे, संतोष दवे, वीणा दवे, जयंता व्यास, नीता अवस्थी सहित 150 महिलाओं ने भागीदारी निभाई।