झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश के परिजन रविवार को प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के पास फरियाद लेकर पहुंचे। परिजनों ने ज्ञापन देकर मकान नहीं तोड़ने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनके साथ गलत नहीं होगा। बता दें कि झुंझुनूं ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत झुंझुनूं पुलिस ने धनूरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिश की अवैध संपत्ति को चिन्हित किया है। अब पुलिस और प्रशासन अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा 11 जुलाई को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। परिजनों का कहना है कि उनका डेनिश उर्फ नरेश से कोई लेना देना नहीं है। उसकी गलती की सजा उन्हें दी जा रही है। अगर मकान टूट गया तो वह बेघर हो जाएंगे। परिवार के लोग सड़क पर आ जाएंगे। इससे पहले शनिवार को परिजनों ने प्रभारी सचिव को ज्ञापन दिया था, जिसमें मकान नहीं तोड़ने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि डेनिश उर्फ नरेश के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट के अलग-अलग थानों में 15 के करीब मामले दर्ज है। फिलहाल बदमाश डेनिश जमानत पर बाहर चल रहा है।