img 20240712 wa0084 1720784604 GfBOim

झुंझुनूं में डीएसटी और कोतवाली पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17.38 ग्राम स्मैक के साथ एक होंडा सिटी कार भी जब्त की है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया- इस मामले में मण्ड्रेला कस्बे के पीपला मोहल्ला निवासी भैरोन भाटी (26)पुत्र महेन्द्र और बिसाऊ थाना क्षेत्र के बिरमी निवासी सतवीर पुत्र रामेश्वरलाल जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों झुंझुनूं शहर में चूरू बाइपास रोड़ पर स्मैक बेचने की फिराक घूम रहे थे। सूचना मिलते ही दोनों को दबोच लिया। आरोपी सतवीर के खिलाफ हरियाणा, चूरू और झुंझुनूं में आर्म्स एक्ट, अवैध शराब सहित विभिन्न धाराओं में 10 मामले दर्ज है। आरोपियों से स्मैक के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान टीम में कोतवाली थाना के सुरेश कुमार रोलन, मुलायम सिंह, पवन कुमार आसाराम, सुशील, पवन, पुरुषोत्तम, कुलदीप के अलावा डीएसटी टीम के सदस्य शामिल रहे।

By

Leave a Reply

You missed