Site icon Raj Daily News

टीचर भर्ती में 50 फीसदी महिला आरक्षण का विरोध:युवा बोले,ये बिल महिला सशक्तिकरण के लिए नही, बल्कि युवाओं के खिलाफ, कैबिनेट में बढ़ाए हिस्सेदारी

whatsapp image 2024 07 11 at 10156 pm 1 fotor 2024 1720684686 qWijs7

टीचर भर्ती में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का युवाओं ने विरोध जताया है। अखिल भारतीय बेरोजगार प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कोटा में प्रदर्शन किया। सीएम के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया।युवाओं का कहना था सरकार के राजनीतिकरण का काम कर रही है। ये बिल युवाओं के खिलाफ है। अगर सरकार को महिला सशक्तिकरण करना है तो पहले कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाए। राजस्थान युवा एकीकृत संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 फीसदी करने का फैसला लिया है। पंचायती राज कानून में संशोधन करने की अनुमति भी दे दी है, जो सरासर गलत है। ये लाखों युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हैं। इस फैसले से प्रदेश के लाखों युवाओं में आक्रोश है वो डिप्रेशन में है। मनोज मीणा ने कहा कि अगर सरकार को महिला सशक्तिकरण करना है तो वहां करिए जहां महिलाओं के लिए कानून व नीति बनती हो। राज्य कैबिनेट में महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी दे दीजिए। राजस्थान का युवा सरकार को धन्यवाद करेगा। राजस्थान के युवा सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। अगर सरकार ने फैसला नहीं बदला तो 5 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार में 50 फीसदी आरक्षण की बात कहकर महिलाओं व पुरुषों के बीच खाई पैदा कर दी है। अगर सरकार ने इस दिल को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में प्रदेश की युवा राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे। भजनलाल सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा इस बिल के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे

Exit mobile version