संसाधनों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस ‘किसी को पीछे ना छोड़ना, सभी की गिनती करना’ की थीम को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। प्रार्थना सभा में अपने संक्षिप्त भाषण में कक्षा 12 की छात्रा कृष्णा चौधरी ने जनसंख्या वृद्धि की हानियों पर प्रकाश डाला। कक्षा तीन और चार के विद्यार्थियों ने ‘दिल की परतें खोल रहा हूं’ गीत पर सामूहिक नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। इसी क्रम में कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने ‘बढ़ती जनसंख्या-घटते संसाधन’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा जनसंख्या वृद्धि से गरीबी, संसाधनों की कमी और पर्यावरणीय तनाव की ओर ध्यान आकर्षित किया, साथ ही जनसंख्या को नियंत्रित करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल भव्या राठौड़ ने समझाया कि वर्तमान में यदि जनसंख्या विस्फोट को नहीं रोका गया तो भविष्य में बेकारी, गरीबी, भुखमरी आदि से निपटना हम सभी के लिए मुश्किल हो जाएगा।अतः समय रहते ही जनसंख्या वृद्धि को रोकना होगा।