untitled design 2024 07 13t182433985 1720875277 1wNVVi

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के नहीं जाने की खबर को BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया। शुक्ला ने शनिवार को कहा कि अभी इस पर BCCI या सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। शुक्ला ने द प्रिंट से फोन पर बातचीत में ये बात कही। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। साथ ही BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इंडिया के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू में कराए जाने को कहा है। शुक्ला ने इसे भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि किस सोर्स ने यह जानकारी दी है। BCCI ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। 2008 में पाकिस्तान गई थी इंडिया, शोएब की टीम को 2 बार हराया टीम इंडिया पिछली बार 2008 में एशिया कप खेलने पाकिस्तान गई थी। फाइनल इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। धोनी की अगुआई वाली टीम फाइनल हार गई थी। इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और इंडिया 2 बार आमने-सामने आईं। एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सुपर फोर में, दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई थी। पाकिस्तान की टीम की कप्तानी शोएब मलिक कर रहे थे। पिछले साल एशिया कप पाकिस्तान में हुआ, भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी। PCB ने तय किया शेड्यूल, इंडिया-पाकिस्तान मैच लाहौर में संभव PCB ने भारत के सभी मैच लाहौर में रखने का प्रपोजल भेजा रिपोर्ट के मुताबिक, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने जो शेड्यूल ICC को भेजा है। उसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे जाने का प्रपोजल है। ये प्रपोजल सुरक्षा कारणों से तैयार किया गया है। ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, “PCB ने 15 मैचों की चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट दिया है। लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि 2 सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।” दो ग्रुप में आठ टीमें
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। हाल ही में ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी, जब सुरक्षा टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। 2024 से 2031 तक ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल

By

Leave a Reply