Site icon Raj Daily News

टेंट हाउस कारोबारी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार:तोड़फोड़ कर धमकी देने वाला निकला एसपी ग्रुप का हिस्ट्रीशीटर; 16 मामले पहले से दर्ज

सीकर की दादिया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। रात के समय घर में घुसकर मारपीट करने और फिरौती मांगने के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में सीकर के एसपी ग्रुप के बदमाश हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ पांड्या को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पिकअप से गाड़ी का गेट तोड़ा दादिया थाना पुलिस के अनुसार 12 जून को कूदन निवासी नेमीचंद ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि 11 जून को उसकी पत्नी घर के सामने खड़ी थी। इस दौरान वहां पिकअप गाड़ी आई। पिकअप गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने पत्नी के सामने गाड़ी लाकर ब्रेक मारे तो पत्नी ने कहा कि गाड़ी को थोड़ा धीरे चलाओ। पिकअप गाड़ी में बैठे लड़के अजय ने कहा कि आज तेरे पति को भाई साहब सुनील पांड्या सबक सिखाएंगे। इतने में ही गाड़ी में बैठे यशपाल ने कहा कि सुनील गाड़ी से गेट तोड़ दो। सुनील ने पिकअप को पीछे लेकर गेट तोड़ दिया। टेंट का सामान भी तोड़ा था रिपोर्ट में बताया कि जब नेमीचंद वहां आया तो सुनील ने उसे जान से मारने के लिए धमकियां दी और पिकअप गाड़ी की टक्कर नेमीचंद की गाड़ी के सामने दो-तीन बार मारी। जब नेमीचंद चिल्लाए तो पड़ोस के लोग वहां आ गए। फिर बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने गाड़ी से टक्कर मारकर शादियों में लगाए जाने वाले फाइबर स्टेज और फाइबर पोल जिनकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपए थी। उनका भी नुकसान कर दिया। पुलिस ने यह मामला दर्ज करके जांच शुरू की। मामले में मुख्य सरगना आरोपी सुनील उर्फ पांड्या (23) पुत्र हरिराम जाट निवासी खींवासर, थाना बलारां की लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र में मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व में 16 मामले दर्ज है। जो बलारां थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Exit mobile version