tonk cover 1720936742 SZvE5n

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह टोंक में करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। इसके बाद वहां की सड़कें दरिया बन गईं। दुकानों-घरों में पानी घुस गया। जोधपुर में भी बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। जयपुर में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई थी। टोंक-अजमेर में हो रही बारिश से बीसलपुर बांध में पानी बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में 65 एमएम तक बरसात हुई है। आज (रविवार) जयपुर सहित 24 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। दोपहर होते ही नागौर में बरसे बादल
नागौर में आज दोपहर करीब 1:10 बजे हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर की इंदिरा काॅलोनी और व्यास काॅलोनी इलाके में बच्चे घरों की छतों और बाहर निकलकर बारिश का लुत्फ लेने लगे। किले की ढाल इलाके में सीवरेज का एक चैंबर खुला होने की वजह से पानी सड़क पर बहने लगा। नागौर वेदर स्टेशन के अनुसार एक-दो दिन बारिश की संभावना है। टोंक में तेज बारिश
टोंक शहर में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक तेज बारिश हुई है। सुबह 10.30 बजे तक बारिश हल्की हो गई है। बारिश के बाद पुराने टोंक शहर की गलियों में पानी का तेज बहाव देखने को मिला, जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। यह बारिश तमाम लोगों के लिए मुसीबत भी बन रही है। शहर के काली पलटन इलाके में दुकानों और घरों में पानी घुस गया। यहां करीब दो-दो फीट पानी भरा है। सुबह 7 बजे के बाद मौसम साफ हुआ
जोधपुर शहर में सुबह 4 बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। करीब 6 बजे तक हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। इसके अलावा जोधपुर के कुड़ी व लूणी क्षेत्र में भी बूंदाबांदी हुई है। सुबह 7 बजे के बाद फिर से मौसम साफ हो चुका है और धूप नकलने से उमस बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के डीग में
पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश भरतपुर के डीग में 65 एमएम दर्ज हुई। कोटा, सीकर, दूदू, किशनगढ़ के एरिया में एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। बादल छाने, बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट हुई। जयपुर, अजमेर, सीकर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। दिल्ली और श्रीगंगानगर के पास एक्टिव हुई मानसून की ट्रफ लाइन
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत से शिफ्ट होकर वापस गंगानगर, दिल्ली के आसपास सक्रिय हो गई। इसके कारण राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। बीसलपुर बांध का गेज 18 सेमी. बढ़ा
टोंक, अजमेर के आसपास हुई बारिश का असर बीसलपुर बांध पर देखने को मिला। बांध में पिछले 24 घंटे के दौरान पानी की आवक हुई, जिससे बांध का गेज 18 सेमी. तक बढ़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले बांध का गेज 310.09 मीटर था, जो शनिवार देर शाम तक बढ़कर 310.27 मीटर पर पहुंच गया।

By

Leave a Reply