whatsapp image 2024 07 11 at 83244 pm 2 fotor 2024 1720750693 Km0rbk

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मंडाना टोल नाके पर पंजाब नम्बर के ट्रक से नशे की खेप (,डोडा चुरा) पकड़ी है। जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ 50 लाख के आसपास बताई गई। तस्करी के आरोप में पंजाब निवासी। जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। सहायक नारकोटिक्स आयुक्त जबर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निवारक दल की टीम ने मंडाना टोल पर कार्रवाई की। टीम ने झालावाड़ की तरफ से आ रहे पंजाब नम्बर के ट्रक को रोका। ट्रक चालक ने ट्रक में पशुचारा होना बताया। ट्रक चालक ने पशुचारे की इंदौर की बिल्टी दिखाई। टीम ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में बीच में डोडा चुरा से भरे कट्टे रखे मिले। आरोपी पशु चारे की आड़ में डोडा चुरा से भरे 86 कट्टे तस्करी कर ले जा रहा था। ट्रक से मिले 86 कट्टों में कुल 1724.200 किलो डोडा चुरा को जब्त किया है। ट्रक ड्राइवर जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से तस्करी के नेटवर्क के बारें में पूछताछ की जा रही है। निवारक दल अधीक्षक रंजना पाठक व निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा की सूचना पर कार्रवाई में टीम सदस्य निरीक्षक जी एस खान, पंकज कुमार, विक्रम कुंडू, नरवीर व उप निरीक्षक अजय सिंह, हवलदार जाकिर हुसैन, जयेंद्र कुमार, वाहन चालक मुकेश राठौर व रामगोपाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By

Leave a Reply

You missed