1140 fraud magnifying glassimgcacherevd0da1da1773b 1720942470 q7RrpT

प्रदेश के करौली जिले में नियुक्त एक टीचर का ट्रांसफर करवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। टीचर के चक 34 जीजी चूनावढ़ में रह रहे परिजनों ने इसके लिए गांव पालीवाला में करीब डेढ साल पहले कुछ लोगों को तीन लाख रुपए दिए। इसके बावजूद ट्रांसफर नहीं होने पर पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
गांव 34 जीजी चूनावढ़ के बलवंतराम पुत्र नत्थूराम की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उसका ममेरा भाई करौली जिले में टीचर है। उसकी पोस्टिंग श्रीगंगानगर से काफी दूर होने और इससे होने वाली परेशानी उसने अपने परिचित गांव पालीवाला के ओमप्रकाश पुत्र दुल्हाराम और विनोद कुमार को बताई। दोनों ने उसे विश्वास दिलाया कि उनकी काफी जान पहचान है और वे उसके भाई का ट्रांसफर करवा देंगे। उन्होंने इसकी एवज में तीन लाख रुपए की मांग की । उसने वर्ष 2022 के आठ अक्टूबर को आरोपियों को एक लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। करीब बीस माह बीत जाने के बाद भी उसके भाई का ट्रांसफर नहीं होने पर उसने रुपए मांगे तो आरोपियों ने लौटाने से इनकार कर दिया।

By

Leave a Reply

You missed